पुलिस ने चलाया नाका सील अभियान
जिले भर में लगाये 50 नाके,तैनात की 17 पीसीआर 10 राइडर
दोपहर तक चला अभियान
सुरक्षा के मद्देनजर और आपराधिक तत्वों के मंसूबो को विफल करने और यातायात के नियमो की अवहेलना करने करने वालो के लिए जिला पुलिस ने जिले भर में पुलिस नाके लगा चेकिंग की जिसमे डी एस पी सत्यपाल यादव के अलावा सम्बंधित थानों के इंचार्ज और ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने संदिग्ध वाहनो की चेकिंग के अलावा बिना हेलमेट वाहन चलाने ,ट्रिपल राइडिंग , ब्लैक फिल्म ,आदी अनियमितता को लेकर चालान काटे और लोगो को ट्रैफिक नियमो का पालन करने के लिए संदेश दिया , जगह जगह शहर चोको पर अचानक लगे इस तरह के चेकिंग अभियान से बिना हेलमेट और ट्रिपल राइडिंग चालक कन्नी काट कर आजु बाजू की गली से निकलते भी देखे गए ,बाबजूद इसके यातायात का उलंघन करने वाले लोगो में आज के इस पुलिस अभियान को लेकर डर दिखाई दिया l
For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com