पुलिस मुठभेड़ के दौरान पच्चीस हजार का इनामी बदमाश गिरफ़्तार

पुलिस मुठभेड़ के दौरान पच्चीस हजार का इनामी बदमाश गिरफ़्तार

मेरठ। थाना मुंडाली क्षेत्र मे सोमवार की देर रात बदमाश और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने 25000 के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से घायल हुआ इनामी बदमाश आबिद पुत्र शाबू को पुलिस ने पहले हरियाणा के पलवल से पकड़ा था। वही इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि डॉक्टरी परीक्षण के लिए ले जाते समय बदमाश ने पुलिसकर्मी की पिस्टल छीन ली। उल्टी आने का बहाना करके बाइक रुकवाई और भागने लगा। जब पुलिस ने पुलिस ने भागने की कोशिश कर रहे इनामी बदमाश आबिद को रोकने का प्रयास किया तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग करना शुरू कर दिया। पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली बदमाश के पैर में लगी और वह गिर पड़ा। दरअसल बीती 18 जून को थाना मुंडाली पुलिस ने गांव अजराड़ा से नूरेन और उसके भाई रियाज उर्फ नन्हें को गोमांस के साथ गिरफ्तार किया था। इसके बाद पुलिस द्वारा की गई पूछताछ के दौरान गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों ने आबिद का नाम बताया था। उसके बाद से ही पुलिस आबिद की तलाश कर रही थी। पुलिस मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से घायल हुए इनामी बदमाश आबिद को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस आबिद के आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है।

Breaking News

More like this
Related

Smart City का सपना या Slum City का सच? ये थी Kejriwal की शाजिश? | Rekha Gupta | Sach Ki Raftar

https://youtu.be/xJWEAUVtVAQ Smart City का सपना या Slum City का सच?...

Uber का हरा जाल: युवा फंसे, कंपनी मालामाल, खुलेआम चल रही है ठगी ? | Self Driving | Sach Ki Raftar

https://youtu.be/XwDsGf8yGS4 Uber का हरा जाल: युवा फंसे, कंपनी मालामाल, खुलेआम...

Balaji Action Hospital: गरीबो ने पैसे नहीं लिए तो खुलेआम धमिकी दी जा रही है | #Shorts | Reels | Sach Ki Raftar

https://youtube.com/shorts/4kTUNssM9xc?feature=share Balaji Action Hospital: गरीबो ने पैसे नहीं लिए तो...