पुलिस व एसपी की टीम ने गुम हुए दोनों बच्चे को परिवार से मिलवाया
रेवाड़ी गोकल गेट चौकी पुलिस व एसपी की स्पेशल टीम ने गुम हुए दोनों बच्चे को परिवार से मिलवाया
दोनो बच्चे मध्य प्रदेश के रहने वाले थे
अपने परिवार के साथ रेवाड़ी मे किराये के मकान पर रहते थे
रेवाड़ी शहर के महेंद्रगढ़ रोड पर रहने वाले मध्य प्रदेश निवासी एक श्रमिक के दो बच्चे मंगलवार शाम को घर से नजदीक की दुकान के लिए निकले थे लेकिन वहां से रास्ता भटक कर रोड पर पहुंच गए शाम को जब पुलिस गश्त पर थी तब दोनों बच्चों को बरामद कर लिया तथा इसकी जानकारी आसपास के थानों को दीl घटना के समय बच्चों के माता-पिता मजदूरी पर गए हुए थेl शाम साढ़े छ बजे जब घर पहुँचे तो उनको बच्चे गायब मिले इसके बाद उन्होंने मामले की जानकारी रामपुरा थाना पुलिस को दीl रामपुरा थाना पुलिस ने मामले की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम में दी जिसके बाद बच्चों के बारे में पता चला l घटना क्रम के अनुसार मध्य प्रदेश निवासी हरिराम उसकी पत्नी सुबह काम पर चले गए थे उसके दोनों बच्चे घर पर ही थे शाम को बच्चे पास स्थित दुकान पर गए थे तथा वहां से रास्ता भटक गए l पुलिस द्वारा बच्चों को बरामद करके बाल संरक्षण समिति के सदस्यो की मौजूदगी में बच्चों को उनके परिजनों को सौंप दियाI
For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com