Home World अपराध पूर्व सांसद व्रन्दा करात की अध्य्क्षता में सेकड़ो किसानों की विशाल सभा | SKRNews

पूर्व सांसद व्रन्दा करात की अध्य्क्षता में सेकड़ो किसानों की विशाल सभा | SKRNews

0
पूर्व सांसद व्रन्दा करात की अध्य्क्षता में सेकड़ो किसानों की विशाल सभा | SKRNews

पूर्व सांसद व्रन्दा करात की अध्य्क्षता में सेकड़ो किसानों की विशाल सभा | SKRNews

डूंगरपुर के बिछीवाड़ा उपखण्ड पर एक विशाल सभा का आयोजन किया गया । पार्टी के पोलित ब्यूरो सदस्य व पूर्व सांसद व्रन्दा करात की अध्य्क्षता में सेकड़ो किसानों की उपस्थिति में विशाल सभा को सम्बोधित करते हुवे कहा की बिछीवाड़ा के क्षेत्र की बैंको में दलालो व बैंक कर्मियों की मिली भगत से गरीब अनपढ़ आदिवासियों को ऋण दिलाने के नाम आवेदन भरवाकर रुपए सीधे दलाल व बैंक कर्मी हड़प जाते है व आदिवासियों के खिलाफ वसूली निकाल कर डराते धमकाते व जेल में डालने जैसी हरकते करने का गोरख धंधा किया जा रहा है। नाम जद बैंक एजेंट के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तुरन्त गिरफ्तारी की मांग भी की।, कहा कि क्षेत्र की भोली-भाली गरीब जनता को लूटने नहीं दिया जाएगा सभा के बाद रैली के रूप में उपखंड कार्यालय पहुंचे जहां पर ज्ञापन दिया ज्ञापन मे किसानों के कर्जे माप ,भ्र्रष्टाचार पर लगाम,शिक्षा आदि के अलावा संविधान की पांचवी अनुसूची पूर्ण रुप से लागू कर आदिवासियों के अधिकारों की रक्षा करने आदि की मांग की।सभा को राज्य सचिव दलीचन्द मीणा,गौतमलाल डामोर,अमृतलाल कलाल, देवीलाल कटारा, बापू राम बरंडा ,आदि ने संबोधित किया।

#VrindaKarat
#Aadiwasi
#BankFroud
For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com

Like on Facebook: https://www.facebook.com/Sach-Ki-Raftar

Follow on Twitter: https://twitter.com/SachKiRaftar

Follow On Patreon : patreon.com/sachkiraftar