पेंटिंग का कला मंत्रा

पेंटिंग का कला मंत्रा
 
दिल्ली के सुल्तानपुर में गांधी आर्ट गैलरी में कला मंत्रा का अयोजन किय़ा गया यह आयोजन मधुलिका द्वारा करवाया गया जिसका खास उद्देश्य था नए आर्टिस्ट को बढ़ावा देना और उनकी बनाई हुई पेंटिंग को लोगों के बीच लेके आना जहां पर उनकी बनाई हुई पेंटिंग को परखा जाए
मुख्य अतिथि के रूप में आए ग्रेटर केलाश से आप पार्टी के विधायक सोम नाथ भारती जी जिन्होंने वहां आकर सभी आर्टिस्ट का हौसला बढ़ाया और उनको मैसेज दिया कि आप इसी तरीके से मेहनत करते रहिए दिल्ली सरकार भि आर्टिस्ट को बढ़ावा देने के लिए एक नहीं योजना लेकर आएगी
शो की ऑर्गनाइजेशन मधुलिका जी ने बताया कि यह एग्जीबिशन मैंने सिर्फ आर्टिस्ट को बढ़ावा देने के के लिए आयोजित किया है ताकि उनकी बनाई हुई पेंटिंग को इस आर्ट गैलरी में लाया जाए ताकि उनकी बनाई हुई पेंटिंग यहां लोगों को दिखाई
 
 
For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com

Breaking News

More like this
Related