पेंटिंग समाज का आईना, आर्ट डेविल
दिल्ली के आईटीओ में प्यारे लाल भवन में डेविल आर्ट की तरफ से पेंटिंग वर्कशॉप का आयोजन किया गया जिसमें सभी आयु के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया यह आयोजन आरिफ कुरैशी द्वारा करवाया गया जिसका मोटिव था समाज में बढ़ रहे . समाज में बढ़ रहे अत्याचारों को पेंटिंग द्वारा दर्शाया जाना इसमें सभी कलाकारों ने अलग अलग तरीके से अपने पेंटिंग के द्वारा में मैसेज देने की कोशिश की और इस आर्ट वर्कशॉप में चीफ गेस्ट के रुप में मौजूद रहे बिहार के सांसद पप्पू यादव जी के साथ उपस्थित थे आशीष मिश्रा जी चित्रकार के एमिनेंट आर्टिस्ट गुरसेवक सिंह जी सिने आर्टिस्ट लक्ष्मण कुमार जी और जनर्लिस्ट एस एस डोगरा जी इस आर्ट वर्कशाप के लिए अभिषेक सिंह पहले अश्विनी तिवारी दूसरे और रविंद्र तिवारी तीसरे स्थान पर चुने गए वहीं बेस्ट प्राइस के विजेता रहे कोमल त्यागी नेहा जिंदल और कुलदीप