MIG 27 Crash Near Jodhpur | प्लेन मिग 27 क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित
राजस्थान के जोधपुर में आज सुबह भारतीय वायुसेना का मिग-27 UPG विमान क्रैश हो गया है. यह एयरक्राफ्ट रुटिन मिशन पर था. एयरक्राफ्ट में सवार दोनों पायलट सुरक्षित हैं . बताया जा रहा है कि यह एयरक्राफ्ट सिरोही के गोंडाना में शिवगंज के पास क्रैश हुआ है. इससे पहले 8 मार्च को राजस्थान के ही बिकानेर में मिग-21 दुर्घटनाग्रस्त हुआ था.
भारतीय वायुसेना की ओर से जारी बयान में बताया गया कि रविवार सुबह करीब 11.45 बजे एक मिग -27 यूपीजी विमान, जो कि उटारलाई वायु सेना के बेस से उड़ा था. तकनीकी समस्या के कारण जोधपुर से लगभग 120 किलोमीटर दक्षिण में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. पायलट को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. प्रारंभिक रिपोर्ट में किसी नुकसान की खबर नहीं है. कोर्ट ऑफ इन्क्वॉयरी दुर्घटना के कारणों की जांच करेगी.
#MIG27Crash
#PlaneCrash
#Jodhpur
For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com
Like on Facebook: https://www.facebook.com/Sach-Ki-Raftar
Follow on Twitter: https://twitter.com/SachKiRaftar
Follow On Patreon : patreon.com/sachkiraftar