बकरियां भी खूब प्यार जताती है पशु प्रेम के लिए आपको अलग अलग किस्से सुनने को मिले होंगे मगर रेवाडी के सराय बलभद्र में भी एक युवा अनोखा पशु प्रेमी है, जिसे शोक है कुते पलने का ,गाये और भैसे पालने का ,इसी को लेकर अब युवक धर्मेंद्र ने कुछ बकरियां पाली है जो एक अलग तरह की नस्ल है जिसमे बकरी एक दिन में 5 से 7 लीटर दूध देती है, इनसे धमेंद्र ही नही बल्कि ये बकरियां भी धर्मेंद्र से खूब प्यार जताती है ,पूरा वक्त अपने मालिक के साथ बिताना चाहती है ये बकरियां जहाँ भी बैठता है वही साथ रहना ,जहाँ भी चलता है बस उसके साथ साथ चलना इनकी फिदरत बन गयी है , For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com
Breaking News