बजरंग पूनिया ने गोल्ड मेडल अटल जी को समर्पित किया
जब एशियाई खेलों में बजरंग पूनिया ने गोल्ड मेडल जीता और अपने पदक को अटल जी को समर्पित किया: पीएम मोदी . आतंकवाद के मुद्दे पर विश्व को भारत में लानेवाले अटल जी थे . आतंकवाद के मुद्दे पर विश्व को भारत के साथ लाने में अटल जी सफलतापूर्वक आगे बढ़े : पीएम मोदी . मेरे जैसे करोड़ों कार्यकर्ता हैं जिनको अटल जी के साथ कार्य करने का मौका मिला : पीएम मोदी . अटल जी केवल नाम से अटल थे ऐसा नहीं है, उनके व्यवहार में, रग-रग में वो अटल भाव नजर आता है : पीएम मोदी
For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com