बहादुरगड़ मे हंस: योग आश्रम खुला
आज आपके बहादुरगड़ क्षेत्र मे हंस: योग आश्रम खुला गया है जहाँ योग का शास्त्रोक्त ज्ञान दिया जाता है। हरियाणा के बहादुरगढ़ क्षेत्र में हंस: योग आश्रम का शुभारंभ किया गया यह योग आश्रम नीरज कुमार तथा प्रदीप भैया जी जी के अहम कार्य द्वारा शुभारंभ किया गया बहादुरगढ़ क्षेत्र के लोग भी योग तथा योग से जुड़ी कई अहम बातें अब आसानी से पा सकेंगे साथ ही साथ नीरज जी ने बताया हम यहां पर गवर्नमेंट एप्रूव्ड कोर्स जिसमें बहादुरगढ़ क्षेत्र वासी के लोग योगा सीख कर आसानी से कमाने का साधन पा सकते हैं क्योंकि योग के क्षेत्र में सरकार अनेक प्रयास कर रही है टीचर ट्रेनिंग प्रोग्राम डिप्लोमा इन योगा आदि कोर्स कर विद्यार्थी कम समय में अधिक जॉब पा सकते हैं वह अपना व्यवसाय बना देश विदेश में भी कमा सकते हैं स्कूल हॉस्पिटल जिम कॉलेज रिसोर्ट होटल जैसे अनेक जगहों पर योग टीचर कि नौकरी पा सकते हैं हमसह योग आश्रम में सभी प्रकार के उपचार संभव है कृपया किसी भी प्रकार के दर्द पीड़ित है तो संपर्क करें 90% से ज्यादा दर्द में पहले दिन ही आराम मिलता है केवल योग और आयुर्वेद से आप एक बार संस्थान में इलाज कराएं फिर आपको किसी हॉस्पिटल में जाने की आवश्यकता नहीं होगी