‘बाल ही कटवा देतीं अगर’, विनेश फोगाट के परिवार से मुलाकात के दौरान बोले सीएम भगवंत मान | Sach Ki Raftar
पंजाब के सीएम भगवंत मान ओवर वेट होने से ओलंपिक से बाहर हुईं पहलवान विनेश फोगाट के घर पहुंच. सीएम मान ने उनके चाचा महावीर फोगाट से मुलाकात की. आप हरियाणा यूनिट के उपाध्यक्ष अनुराग ढंडा ने कहा कि इस मुश्किल वक्त में सभी देशवासी देश की बेटी के साथ खड़े हैं. 100 करोड़ के देश के साथ 100 ग्राम की साजिश स्वीकार नहीं है. सीएम मान ने कहा कि अगर ऐसा था तो बाल ही कटवा लेतीं.
विनेश फोगाट के चाचा से मुलाकात के दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा है, “विनेश फोगाट के साथ जो स्टाफ गया है उनको इस बात का अंदाजा नहीं था. इतनी छोटी गलती की वजह से फोगाट को बाहर होना पड़ा. उनका स्टाफ क्या वहां छुट्टियां मना रहा है.”
भारत के लिए पेरिस ओलंपिक के 12वें दिन की शुरुआत एक दुखद खबर के साथ हुई. कुश्ती के 50 किग्रा फाइनल में पहुंची विनेश फोगाट को डिसक्वालीफाई कर दिया गया है. इस फैसले से आहत विनेश डिहाइड्रेशन के चलते बेहोश हो गईं और अब उन्हें खेल गांव के पॉलीक्लिनिक में भर्ती कराया गया है.
‘If only I would have cut my hair…’, said CM Bhagwant Mann while meeting Vinesh Phogat’s family
Punjab CM Bhagwant Mann reached the house of wrestler Vinesh Phogat who was out of Olympics due to being overweight. CM Mann met her uncle Mahavir Phogat. AAP Haryana unit vice president Anurag Dhanda said that in this difficult time, all the countrymen are standing with the daughter of the country. A conspiracy of 100 grams against a country of 100 crores is not acceptable. CM Mann said that if this was the case, then I would have cut my hair.
While meeting Vinesh Phogat’s uncle, Punjab Chief Minister Bhagwant Mann said, “The staff that went with Vinesh Phogat did not know about this. Phogat had to be out due to such a small mistake. Is her staff enjoying holidays there?”
For India, the 12th day of the Paris Olympics started with a sad news. Vinesh Phogat, who reached the 50 kg final of wrestling, has been disqualified. Hurt by this decision, Vinesh fainted due to dehydration and has now been admitted to the polyclinic of the sports village.
#VineshPhogat #bhagwantmann #paris #olympic #punjabcm #disqualified #Wrestling #WFI #viralvideo #dharmveerjarwal #socialmedia #viralnews #aap #hindinews #olympicnews #sachkiraftar