बिना ड्राईवर के चलता रहा सामान से भरा ऑटो
बिना ड्राईवर के चलता रहा सामान से भरा ऑटो बहुत ही भयानक घटना है जिसे सुनकर हंसी भी आती है और डर भी लगता है। देखिये इस वीडियो को जिसमे सामान से भरा ऑटो बिना ड्राईवर के सड़क पर दौड़ पड़ा कई लोगो की जान हलक में आ गई एक बाइक सवार उसके चपेट में आते आते बचा वो ऑटो पहले फुटपाथ से टकराकर उसके ऊपर चलने लगा फिर एक खड़े ट्रक से टकराया पर वो फिर भी नहीं रुका और एक टैंकर से जा टकराया और रुक गया। रोड पर जिस किसी ने भी इसको देखा उनकी रहु काँप गई।