बीजेपी चाहे तो दिल्ली में सीलिंग बंद हो सकती है, आप

बीजेपी चाहे तो दिल्ली में सीलिंग बंद हो सकती है, आप

ओल्ड राजेंद्र नगर में सोमवार को दुकानों के बेसमेंट, अपर फ्लोर सील किए गए. सुप्रीम कोर्ट की मॉनिटरिंग कमिटी के निर्देश पर दिल्ली में चल रही सीलिंग के विरोध में आज दिल्ली में व्यापार बंद रहेगा। बंद को आम आदमी पार्टी के साथ-साथ बीजेपी और कांग्रेस के व्यापारिक संगठनों का भी समर्थन है। राजधानी के 2000 से ज्यादा व्यापारिक संगठनों के 7 लाख से ज्यादा व्यापारी बंद का समर्थन कर रहे हैं। इस दौरान दुकानें नहीं खुलेंगी और व्यापारी सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। बंद व्यापारिक प्रतिष्ठानों तक ही सीमित रहेगा। ट्रांसपोर्ट और अन्य सार्वजनिक सेवाएं ज्यादा प्रभावित नहीं होंगी। आज गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल भी है, ऐसे में पुलिस के सामने सुरक्षा चाकचौबंद रखने की दोहरी चुनौती होगी।

Breaking News

More like this
Related