बुंदेलखंड के ढाई लाख लोगों के लिए नए रोजगार
बुंदेलखंड के डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर से करीब ढाई लाख लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे बुंदेलखंड के विकास को ध्यान में रखते हुए अब ये तय किया गया है कि डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का विस्तार आगरा, अलीगढ़, लखनऊ, कानपुर, झांसी और चित्रकूट तक होगा. इस कॉरिडोर में 20 हजार करोड़ रुपये के निवेश की संभावना है और ये करीब ढाई लाख लोगों के लिए रोजगार के नए अवसरों का निर्माण करेगा. इसके अलावा जेवर और कुशीनगर में दो नए अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों को बनाने का काम भी शुरू कर दिया गया है:प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी, यूपी इन्वेस्टर समिट को सम्बोधित करते हुए