बॉब और बार्बी लिटिल चैम्पस
बॉब और बार्बी लिटिल चैम्पस का पोस्टर आरसी फैशंस की तरफ से लॉन्च किया गया।
नई दिल्ली: आज राजधानी के जीटीबी नगर शूटर्स लांच एंड बार में आर एस फैशंस की तरफ से “बॉब एंड बार्बी लिटिल चैम्पस 2018” और “मिस एंड मिसस,गॉर्जियस दिवास ऑफ़ नार्थ इंडिया 2018” का पोस्टर लॉन्च किया गया। पोस्टर लॉन्च मुख्य रूप से आरसी फैशंस की दोनों पार्टनर शीतल शर्मा और रिम्पी गुप्ता के द्वारा किया गया। वहीं इस खास मौके पर उनकी टीम भी साथ दिखी और कार्यक्रम की जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया। मिस एंड मिसेज़ गॉर्जियस डिवास ऑफ़ इंडिया 2018 को सफलतापूर्वक आयोजन करने के बाद अब बच्चों के भी प्रतिभा को आगे बढ़ाने की जद की हैं।
पोस्टर लॉन्च के दौरान कई बड़ी हस्तियां मौजूद थीं: इस खास मौके नामी हस्तियों का वहां हुजूम दिखा। चीफ गेस्ट के रूप में कार्यक्रम में मौजूद थे डॉ वरुण कत्याल,नेहा काला,शिखा ऐ.शर्मा,शो के कोरियोग्राफर हेमंत कालिया जी। एसोसिएट पार्टनर मिस्टर वाहिद अली जी,मीटिन गोयल,पियूष खट्टर,मोहित अरोड़ा,दिनेश शर्मा,आदित्य चौधरी,विजय गुप्ता,सोनिया चोपड़ा। इसके अलावा जाने माने पंजाबी फेमस सिंगर इन्दर दोसांझ जी ने भी विशेष रूप में अपनी मौजूदगी दर्ज करायी।इसके अलवा मिस एंड मिसेस गॉर्जियस दिवास की विनर मनीषा,सेकंड रनर अप निशा,टाइटल होल्डर सुगम ओर निरू आदि उपस्थित रही।
बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए ऐसे आयोजन जरुरी: इस खास मौके पर एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया था जिसमे कई मीडियाकर्मियों ने हिस्सा लिया। मिडिया से खास बातचीत में रिम्पी जी ने बताया कि वो बच्चों के लिए शो लेकर आ रहीं हैं जिसके लिए पुरे भारतभर से औडिशन्स लिए जा रहे हैं। वहीं आगे उन्होंने बताया कि ऐसे शो का आयोजन करके बच्चों को वो एक नया प्लेटफोएम देना चाहती हैं जिससे बच्चों का भविष्य उज्जवल बन सके।
शो में जितने वाले बच्चों को कैश प्राइज़ से नवाज़ा जाएगा: साथ ही शीतल जी ने शो के बारे में आगे चर्चा करते हुए कहा कि शो में जितने वाले प्रतिभागी बच्चों को कॅश प्राइज़ से नवाज़ा जाएगा और साथ ही और भी कई तरह के उपहार दिए जाएंगे।
ग्रैंड शो का ग्रैंड फिनाले 30 जून 2018 को होगा: बॉब और बार्बी लिटिल चैम्पस शो में 3 से 15 साल तक के बच्चे भाग लेंगे जिसका ग्रैंड फिनाले 30 जून 2018 को दिल्ली में होगा ।