भेदभाव को ख़त्म करने के लिए करेंगे इंकलाब रैली
अहीरवाल के साथ हो रहे भेदभाव को ख़त्म करने के लिए करेंगे इंकलाब रैली : सन्नी यादव।
रेवाड़ी के वार्ड न 9 से जिला पार्षद एवं विधानसभा प्रत्याशी प्रशांत उर्फ़ सन्नी यादव ने सर्कुलर रोड स्थित सैंडपाइपर टूरिस्ट काम्प्लेक्स में एक प्रैस वार्ता को सम्बोधित किया। इससे पूर्व उन्होंने काम्प्लेक्स में कार्यकर्ताओ को सम्बोधित किया। सनी यादव ने कहा चाहे किसी भी राजनितिक दल रही हो दक्षिणी हरियाणा विशेषकर हमारे रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र की जनता के साथ लगातार भेदभाव हुए है इसी भेदभाव को लेकर आगामी 16 सितम्बर को रेवाड़ी के हुड्डा ग्राउंड में एक रैली का आयोजन किया जायेगा। सन्नी ने बताया इस रैली को इंकलाब रैली का नाम दिया गया है क्योंकि इस रैली का उदेश्य इलाके के लोगो की आवाज़ उठाते हुए उन्हें इंसाफ दिलवाना है। सन्नी यादव ने कहा अक्सर यहाँ से जितने भी प्रतिनिधि चुने गए है वे चुनाव जीतने के बाद जनता के बीच नहीं रहे। यहाँ की प्रमुख मांगे बाईपास का निर्माण कराना, डबल फाटक पर रेलवे अंडरपास बनवाना, एम्स का निर्माण करवाना व युवाओ को रोज़गार दिलाना समेत कई प्रमुख मांगे है जिन पर अभी तक अमल नहीं किया गया। यहाँ से जो भी जन प्रतिनिधि चुन कर जाते है वो अपने क्षेत्र की बजाय अपने हित की आवाज़ उठाते है ऐसे में अब उन्होंने रैली करने का निर्णय लिया है। सन्नी यादव ने आगामी विस चुनाव आज़ाद उम्मीदवार के तौर पर लड़ने की इच्छा जाहिर की। इस मौके पर उनके साथ जिला पार्षद अमित कुमार, नीतू चौधरी, जिला पार्षद नीलम देवी, हरीश झाबुआ, पंकज यादव, अशोक यादव समेत बड़ी संख्या में युवा उपस्थित रहे।
For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com