Home देश- विदेश भेहणा ग्राम पंचायत को अन्य पंचायत समिति में मिलाने पर ग्रामीणों में रोश। #SKRNews

भेहणा ग्राम पंचायत को अन्य पंचायत समिति में मिलाने पर ग्रामीणों में रोश। #SKRNews

0
भेहणा ग्राम पंचायत को अन्य पंचायत समिति में मिलाने पर ग्रामीणों में रोश। #SKRNews

भेहणा ग्राम पंचायत को अन्य पंचायत समिति में मिलाने पर ग्रामीणों में रोश। #SKRNews

बिछीवाड़ा तहसील के ग्राम भेहणा को पंचायत समिति बिछीवाड़ा में ही यथावत रखने को लेकर सैकड़ों ग्रामीणों और महिलाओं ने रैली निकालकर कलेक्टर ऑफिस के बाहर धरना प्रदर्शन किया। पूर्व सरपंच गोविंद डामोर ने बताया कि भेहणा गांव का राजस्व गांव घडमाला की सीमा पंचायत समिति बिछीवाड़ा के नजदीक पड़ती है। परंतु वर्तमान में प्रस्तावित सूची मे भेहणा ग्राम पंचायत को गामड़ी अहाडा पंचायत समिति के अंदर सम्मिलित किया जा रहा है। ग्राम पंचायत भेहणा से थाना की दूरी लगभग 10 किलोमीटर पड़ती है। और थाना से गामड़ी अहाडा भी 10 किलोमीटर पड़ती है। इस प्रकार कुल दूरी 20 किलोमीटर पड़ती है। जबकि पंचायत समिति बिछीवाड़ा की दूरी ग्राम पंचायत भेहणा मात्र 5 किलोमीटर ही है। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि भेहणा ओर घडमाला से घामडी जाने के लिए किसी भी प्रकार के यातायात सुविधा उपलब्ध नहीं है। ओर भौगोलिक स्थिति को देखते हुए ग्राम पंचायत भेहणा को पंचायत समिति बिछीवाड़ा में ही रखा जाए इसी को लेकर गांव के सरपंच सलमा देवी डामोर, पूर्व सरपंच गोविंद डोमोर, उपसरपंच भगवानलाल पटेल, भूपेंद्र सिंह कल्याण सिंह, मुकेश पटेल विनोद पटेल कपिल पटेल साथ ही अन्य कई ग्रामीण मौजूद रहे।
#SachKiRaftar
For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com

Like on Facebook: https://www.facebook.com/Sach-Ki-Raftar

Follow on Twitter: https://twitter.com/SachKiRaftar

Follow On Patreon : patreon.com/sachkiraftar