Home देश- विदेश मथुरा के गांव में एक साथ 50 से अधिक लोग एकसाथ बीमार | #SKRNews

मथुरा के गांव में एक साथ 50 से अधिक लोग एकसाथ बीमार | #SKRNews

0
मथुरा के गांव में एक साथ 50 से अधिक लोग एकसाथ बीमार | #SKRNews

मथुरा के गांव में एक साथ 50 से अधिक लोग एकसाथ बीमार | #SKRNews

मथुरा -थाना गोवर्धन क्षेत्र के आन्यौर गाँव की घटना. गाँब मे करीब 50 लोग हुए बीमार .. उल्टी दस्त और पेट के दर्द की है शिकायत,स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर..उपचार मे जुटी… दूषित पानी से बीमारी फैलने की आशंका जता रहे हैं ग्रामीण.
घटना गोवर्धन थाना इलाके के अन्योर गांव की है जहां अचानक गांव में लोगों को उल्टी ,दस्त और पेट में दर्द की शिकायत होने लगी ,लोगों की तबीयत बिगड़ते देख स्वास्थ्य विभाग को घटना की जानकारी दी ,लोगों को यह शिकायत कल से लगातार हो रही थी ,लेकिन सूचना के बाद भी स्वास्थ्य विभाग की टीम ग्राम नहीं पहुंच रही थी ,मामला बढ़ता देख आज स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची .जहां पर करीब 50 से अधिक लोग उन्हें बीमार मिले .जिन्हें स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा उपचार दिया जा रहा है.. वहीं ग्रामीणों द्वारा का माने तो गांव में इस बीमारी के फैलने की वजह दूषित पानी है ..गांव में एक टंकी से पानी आता है ..और ग्रामीण उसे पीते हैं ..उस पानी में ग्रामीणों को संदेह है.

ग्राम अन्योर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम बीमार लोगों को उपचार देने में जुट गई.. वही बीमारी की वजह का पता लगाने और गाँब मे पानी के सैंपल भी लिए जा रहे है. डॉक्टरों की मानें तो डॉक्टर बीमारी को बदलते मौसम और बढता तापमान बीमारी की वजह बता रहे हैं.

#Mathura

For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com

Like on Facebook: https://www.facebook.com/Sach-Ki-Raftar

Follow on Twitter: https://twitter.com/SachKiRaftar

Follow On Patreon : patreon.com/sachkiraftar