मनकामेश्वर जन सेवा समिति ने अग्नि कांड पीड़ित परिवारों को दिया आर्थिक मदद |
बदायूं:दातागंज क्षेत्र के ब्लाक उसावां में मनकामेश्वर जन सेवा समिति उसावां ने कस्बा समेत क्षेत्रीय गांव टोड़ी नगला के चौदह अग्निपीड़ितों को ग्यारह-ग्यारह सौ रुपये की आर्थिक मदद की । समिति के सदस्यों ने उनके घरों पर जाकर रुपये भेंट किए तो पीड़ितों के चेहरे खिल गए । इसके साथ ही युवाओं ने ग्रामीणों को आग की घटनाओं से बचाव के तरीके भी सुझाये । लोगों युवाओं की पहल की सराहना की । क्षेत्रीय गांव टोड़ी नगला में शुक्रवार को पशुशालाओं समेत डेढ़ दर्जन घर जल गये थे । वहीं कस्बा में शनिवार को आग की घटना में पांच घरों को नुक्सान पहुंचा था । रविवार को समिति की जाँच कमेटी ने दोनों जगहों पर अधिक नुक्सान वाले चौदह परिवारों का चयन किया । इसी क्रम में मंगलवार को पीड़ितों के घर पहुंचे और ग्यारह ग्यारह सौ रुपये मुहैया कराये । इससे पहले समिति के सदस्यों ने लोगों को आग की घटना रोकने के तरीके बताये । वरिष्ठ सदस्य राजीव यादव ने कहा कि सावधानी के जरिए आग की घटना से बचा जा सकता है । महिलायें सुबह को खाना जल्दी बनाएं ,राख ठंडी होने के बाद ही घूर पर डाले और छप्परों पर मिट्टी का लेप लगा दें । समिति सदस्य एवं चेयरमैन धीरेंद्र पाल गुप्ता ने समिति के सिद्धांतों को समझाया । समिति के माध्यम से आर्थिक सहयोग करने वालों में गौरव सिंह, प्रदीप यादव, प्रधान गूरा बरैला नेत्रपाल कश्यप ,मुनीश पाल ,विजय कश्यप ,आनंद कश्यप ,हेमंत महाजन ,शिव कुमार वर्मा ,रोहित मिश्रा, सुमित महाजन ,राजीव यादव ,राजबहादुर सिंह ,श्यामवीर सिंह ,संजीव कुमार ,किशन पाल ,रविन्द्र प्रजापति ,सुधीश कुमार ,पवन प्रताप ,रामानंद ,अवनीश सिंह ,विनोद यादव और पंकज गुप्ता ,अजय वर्मा ,अमित वर्मा ,धीरेंद्र पाल गुप्ता और अनिल कृष्ण यादव और विनोद कुमार आदि शामिल रहे।
#SKRNews
For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com
Like on Facebook: https://www.facebook.com/Sach-Ki-Raftar
Follow on Twitter: https://twitter.com/SachKiRaftar
Follow On Patreon : patreon.com/sachkiraftar