Manish Sisodiya ki Dustak Quwali
मनीष सिसोदिया की दस्तक क़व्वाली
नई दिल्ली आम आदमी पार्टी द्वारा दिल्ली में दस्तक क़व्वाली का आयोजन दिल्ली के जनक पूरी में किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में मनीष सिसोदिया उप मुख्य मंत्री ( दिल्ली सरकार ) व् जनक पूरी के विधायक राजेश ऋषि भी मौजूद रहे। दस्तक क़व्वाली मशहूर विश्व प्रसिद्ध कव्वली गायक निजामी बंधू द्वारा प्रस्तुत की गई। मनीष दिसोदिया ने बताया की इस प्रकार के कार्येक्रमों द्वारा विलुप्त होती हमारी संस्कृति को बचाया जा सकता है और दिल्ली सरकार इस प्रकार के कार्येकर्मों को और बढ़ावा देगी।