मनु भाकर ने रचा इतिहास, एक ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली बनीं भारत की पहली एथलीट | Sach Ki Raftar
मनु भाकर ने इतिहास रचते हुए पेरिस ओलंपिक 2024 में दूसरा मेडल जीत लिया. इस बार मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में ब्रॉन्ज जीता. इस इवेंट में मनु के साथ उनकी टीम में सरबजोत सिंह शामिल थे. आजादी के बाद मनु पहली ऐसी भारतीय एथलीट बनीं, जिन्होंने एक ओलंपिक में दो मेडल जीते. इससे पहले मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल के सिंगल इवेंट में ब्रॉन्ज अपने नाम किया था.
10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल के लिए मुन भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी का मुकाबला कोरिया की वोन्हो और ओह ये जिन की जोड़ी से था. मुकाबले में भारतीय जोड़ी ने 16-10 के स्कोर के साथ जीत दर्ज की. कोरियाई जोड़ी में मौजूद ओ ये जिन वही शूटर हैं, जिन्होंने महिला 10 मीटर एयर पिस्ट के सिंगल इवेंट में गोल्ड मेडल पर कब्ज़ा किया था.
यह पेरिस ओलंपिक में भारत का दूसरा मेडल रहा. पेरिस ओलंपिक में भारत को पहला मेडल भी मुन भाकर ने ही दिलवाया था. महिला 10 मीटर एयर पिस्टल के सिंगल इवेंट में मनु ने जिस मेडल पर कब्ज़ा जमाया था, वो पेरिस ओलंपिक में भारत का पहला मेडल था. सिंगल इवेंट में मनु ने मेडल 28 जुलाई, रविवार को मेडल जीता था. मनु ने तीन दिनों के भारत के लिए दूसरा मेडल जीत लिया.
Paris Olympics 2024: Manu Bhaker created history, became the first Indian athlete to win two medals in one Olympics
Manu Bhaker created history by winning the second medal in Paris Olympics 2024. This time Manu Bhaker won bronze in the 10m air pistol mixed team event. In this event, Sarbjot Singh was included in Manu’s team. Manu became the first Indian athlete after independence to win two medals in an Olympics. Earlier, Manu Bhaker had won bronze in the 10m air pistol single event.
In the 10m air pistol mixed team event, the pair of Manu Bhaker and Sarbjot Singh competed against the Korean pair of Wonho and Oh Ye Jin for the bronze medal. In the match, the Indian pair won with a score of 16-10. O Ye Jin in the Korean pair is the same shooter who won the gold medal in the women’s 10m air pistol single event.
This was India’s second medal in the Paris Olympics. Manu Bhaker had also won the first medal for India in the Paris Olympics. The medal won by Manu in the women’s 10 meter air pistol single event was India’s first medal in the Paris Olympics. Manu won the medal in the single event on Sunday, 28 July. Manu won the second medal for India in three days.
#ManuBhakar #ParisOlympics2024 #Paris #Medal #India #Sports #trendingnews #viralnews #hindikhabar #sachkiraftar