महाराणा प्रताप की प्रतिमा का एक ही दिन में दो बार अनावरण
डूंगरपुर में होने वाले महाराणा प्रताप की प्रतिमा का एक ही दिन में दो बार अनावरण किया गया। मुख्यमंत्री का दौरा टलते ही सोमवार को महाराणा प्रताप की प्रतिमा के अनावरण को लेकर विवाद की स्थिति बन गई। प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम चलने से आक्रोशित हुए कुछ युवाओं के साथ समानता मंच के पदाधिकारी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और नारेबाजी की प्रतिमा पर ठका हुआ कपड़ा हटाकर व बुके रखकर अपने स्तर पर अनावरण कर दिया। इसके आधे घंटे बाद मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के तौर पर कैबिनेट मंत्री श्रीचंद कृपलानी और उत्तम स्वामी महाराज ने प्रतिमा का अनावरण किया इस कार्यक्रम में कई लोग व अतिथिगण पहुंचे क्षत्रिय महासभा ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। और सभी पदाधिकारियों को सम्मानित किया। इस कार्यक्रम के मंच पर उत्तम स्वामी महाराज ने कहा कि महाराणा प्रताप से लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिए उनके बलिदान से आने वाली पीडिया को सीख लेनी चाहिए वही मंच से महाराणा प्रताप की प्रतिमा के निर्माण के लिए सहयोग देने वाले सभी लोगों को सम्मानित किया गया। डूंगरपुर से अजित लबाना की रिपोर्ट
For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com