Home World अपराध महिला को उसके बच्चो के सामने बिच रोड पर बेहरमी से पीटा | #SKRNews

महिला को उसके बच्चो के सामने बिच रोड पर बेहरमी से पीटा | #SKRNews

0
महिला को उसके बच्चो के सामने बिच रोड पर बेहरमी से पीटा | #SKRNews

महिला को उसके बच्चो के सामने बिच रोड पर बेहरमी से पीटा |

महिला अत्याचार तो हम लोग बचपन से सुनते आ रहे है , बचपन से हम लोग महिलाओ को पीटते हुए देखते आ रहे है वासे तो भारत में महिलाओ के साथ हो रहे अत्याचारो के लिए बड़े ही सख्त कानून भी बने है पराने रसुखदार लोगो के लिए कानून सिर्फ एक किताब का नाम है और इससे ज्यादा कुछ नहीं।
जब से पंजाब में कांग्रेस की सरकार बानी है तब से ही यहाँ के नेताओं के दिमाग आसमान पर हैं, पंजाब से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां कांग्रेस पार्षद के भाई ने कुछ गुंडों के साथ मिलकर एक महिला की बेरहमी से पिटाई कर दी. मामला पंजाब के मुक्तसर का है.वीडियो में आप देख सकते हैं दो युवक एक महिला की बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं. पहले बेल्ट से उसको पीटते हैं फिर उस पर लात जूतों की बरसात कर देते हैं और गन्दी गन्दी गालिया महिला को देते जा रहे और पीटते दिखाई दे रहे है। महिला रहम की भीख मांगती रही है , महिला के छोटे छोटे बच्चे अपनी आंखों के सामने मां को पिटते देखकर रोते, बिलखते रहे लेकिन ये गुंडे महिला की एक नहीं सुन रहे और उसकी बदसलूकी से पिटाई करते जा रहे हैं.पीटने वाला युवक कांग्रेस नेता का भाई है. आरोप है कि महिला ने इससे कुछ पैसे उधार लिए थे जो समय पर चुका नहीं सकी थी. इसी वजह से ये रसूखदार गुंडे महिला पर अत्याचार कर रहे थे.
दोस्तों देखने वाली बात ये है की इस वीडियो के वायरल होने के बाद क्या पंजाब की सोई हुए सरकार गहरी नींद से जागकर इन लोगो पर कार्येवहि करेगी , क्या महिला सुरक्षा की ढींगे हाकने वाले कांग्रेस सुप्रीमो राहुल गाँधी अपने ही पार्टी के लोगो पर कार्येवहि करेंगे ये एक जटिल मुद्दा है देखते है होता क्या है |
#Punjab
#MahilaSuraksha
#Congress
#SKRNews

For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com

Like on Facebook: https://www.facebook.com/Sach-Ki-Raftar

Follow on Twitter: https://twitter.com/SachKiRaftar

Follow On Patreon : patreon.com/sachkiraftar