मिस्टर एंड मिस दिल्ली फैशन शो में हुआ कुछ ऐसा धमाल
जनकपुरी दिल्ली हाट में 14 अक्टूबर को संपन्न हुआ मिस्टर एंड मिस दिल्ली फैशन शो
नई दिल्लीरू पश्चिमी दिल्ली के जनकपुरी दिल्ली हाट में 14 अक्टूबर को मिस्टर एंड मिस दिल्ली 2017 फैशन शो संपन्न हुआ। इस फैशन शो को स्टूडियो इनहाउस प्रोडक्शन के धवल मोंगा की तरफ से आयोजित किया गया था साथ ही इसे जीनियस ब्रेन अकादमी के तरफ से स्पॉन्सर किया गया था। फैशन शो के दौरान दिल्ली हाट में काफी रौनक देखने को मिली दूर दूर से आये लोगों ने इस फैशन शो का खूब लुफ्त उठाया। वहीं शो में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों ने रैंप पर खूब जलवा बिखेरा और लोगों का दिल जीत लिया। यह शो दिल्ली हाट के ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया था जो की दिल्ली हाट का एक प्रमुख हिस्सा है।
फैशन शो में आए महिला और पुरुष प्रतिभागियों के परिणाम कुछ इस प्रकार रहे।
महिलाओं में मिस दिल्ली की विनर रहीं सिमरन कुरैशी फर्स्ट रनरअप रहीं श्रद्धा कपिला और दूसरी रनरअप रहीं तनिष्का गौतम।
वाहीं पुरुषों में मिस्टर दिल्ली खिताब के विनर हुए ऋषभ कुमार फर्स्ट रनरअप रहे अरमान अहमद खान और सेकंड रनरअप रहे नितेश खाटूरिया।
फैशन शो में मुख्य अतिथि के तौर पर आईएस ऑफीसर ज्योति कैलाश, दून पब्लिक स्कूल के मैनेजर मिस्टर सरत चंद्रन और पूर्व एमएलए मिसेस अंजलि राय उपास्थि हीं।
रिपोटर र्जितेश अनेजा