मुंबई: चार्टर्ड प्लेन क्रैश में 5 की मौत

मुंबई: चार्टर्ड प्लेन क्रैश में 5 की मौत

मुंबई के घाटकोपर इलाके में एक चार्टर्ड विमान क्रैश कर गया. गुरुवार दोपहर को हुए इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि ये विमान टेस्ट ड्राइव के लिए उड़ा था, जिस दौरान ये क्रैश हुआ. विमान में पायलट के अलावा दो टेक्निशियन बैठे थे. इससे पहले भी ये विमान दुर्घटनाग्रस्त हो चुका था जिसके कारण यूपी सरकार ने इसे बेच दिया था. विमान पर उत्तर प्रदेश सरकार का लोगो लगा है, जिसके कारण ऐसा लगा है ये विमान यूपी सरकार का ही है. लेकिन बाद में सरकार ने सफाई दी कि उन्होंने इस विमान को 2014 में ही बेच दिया था. पायलट के अलावा इस विमान में दो टेक्निशियन भी बैठे थे. उनकी भी मौत हुई है. बताया जा रहा है कि ये जुहू एयरपोर्ट की तरफ बढ़ रहा था, प्लेन जैसे ही क्रैश हुआ अचानक उसमें आग लग गई और विमान सीधा इलाके की जागृति बिल्डिंग के पास एक निर्माणाधीन बिल्डिंग पर गिरा.
दुर्घटना के बाद बहेद सघन तालाशी अभियान के बाद क्रैश हुए चार्टर्ड प्लेन का ब्लैक बॉक्स मिल गया है. ब्लैक बॉक्स के जरिए हादसे की मुख्य वजह पता चल सकेगी. दरअसल ब्लैक बॉक्स को तकनीकि भाषा में फ्लाट डाटा रिकर्डर भी कहते हैं. हादसे के वक्त के आखिरी क्षणों का डाटा इस ब्लैक बॉक्स में दर्ज होता है.
इसमें पायलट की एटीसी से की गई बातचीत, प्लेन के अंदर की आवाजें, अलार्म सभी कुछ रिकॉर्ड होता है. इसमें कॉकपिट एरिया में हुई बातचीत भी रिकॉर्ड होती है. इसका नाम ब्लैक बॉक्स होता है लेकिन असल में इसका रंग नारंगी होता है. यह बेहद मजबूत मैटेरियल का बना होता है, जिससे हादसे के बाद भी इसे नुकसान नहीं पहुंचता.
For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com

Breaking News

More like this
Related

Jaya Bachchan को नफरत है सामाजिक मुद्दों वाली Bollywood फिल्मो से ? | Politics | NewZ Front

https://youtu.be/3XApmTOjL-I Jaya Bachchan को नफरत है सामाजिक मुद्दों वाली Bollywood...

बीच सड़क में कर दिया बवाल, लोगों के उड़ गए होश | Lucknow | #shorts | Viral Video | Sach Ki Raftar

https://youtube.com/shorts/yoFMIiVdmY4?feature=share बीच सड़क में कर दिया बवाल, लोगों के उड़...

Tihar Return सत्येंद्र जैन के खिलाफ ACB ने दर्ज की FIR, फिर से जाना पड़ेगा Jail ? | CCTV Scam | Sach Ki Raftar

https://youtu.be/teh4gU1h3AE Tihar Return सत्येंद्र जैन के खिलाफ ACB ने दर्ज...