मेयर कमलजीत सेहरावत के अचानक दौरो से अधिकारियो में दहशत
दिल्ली : दक्षिण दिल्ली नगर निगम मेयर कमलजीत सेहरावत ने अचानक वार्ड नंबर 64 वसंत विहार और वार्ड नंबर 65 आर के पुरम का दौरा करके विकास कार्यों का जायजा लिया और अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किये। मेयर कमलजीत सेहरावत के साथ डी सी विश्वेन्दर सिंह , निगम पार्षद तुलसी जोशी आर के पुरम से, वसंत विहार से निगम पार्षद मनीष अग्रवाल , बी जे पी जिला अध्यक्ष के अलावा सभी सम्बंधित अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। मेयर के इस तरह के अचानक दौरे से जहाँ लोगो में खुशी देखने को मिली वहीँ दूसरी तरफ अधिकारियों में खौफ भी साफ़ देखा जा सकता है मेयर ने सख्त निर्देश देते हुए कहा के किसी भी तरह की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी ।