मेरा देश बदल रहा है Kendriya Vidyalaya Rangpuri
दिल्ली के साउथ वेस्ट रंगपुरी केंद्रीय विद्यालय का 23वा वार्षिक समारोह मनाया गया, जिसका विषय “मेरा देश बदल रहा है पर आधारित था”
केंद्रीय विद्यालयों के छोटे-छोटे बच्चो ने विषय के आधार पर कार्यक्रम प्रस्तुत किया, और बदलते हुए देश को अपने कार्यक्रम के जरिये , देश मे बदलाव को झांकियो के माध्यम से प्रस्तुत किया। कार्यक्रम मे आये मुख्य अथितियों के तौर पर वीएमसी के अध्यक्ष श्री विजय कुमार ,के .सी मीणा एजीएम ओएसडीके अध्यक्ष बच्चों के इस प्रयास की सराहना की
.For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com