मोस्टवॉन्टेड राजेश भारती का एनकाउंटर

मोस्टवॉन्टेड राजेश भारती का एनकाउंटर

साउथ दिल्ली का छतरपुर इलाका शनिवार को एक दशक के सबसे बड़े एनकाउंटर से दहल उठा। भरी दोपहरी में हुए एनकाउंटर में राजधानी के मोस्ट वॉन्टेड और दो लाख के इनामी राजेश भारती और उसके तीन साथियों को मार गिराया गया। इस दौरान 8 पुलिसवाले भी घायल हुए। राजेश समेत दो की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। इनकी एक गाड़ी से रुपयों से भरे दो ब्रीफकेस भी मिले हैं। माना जा रहा गैंग के तीन-चार बदमाश भागने में कामयाब रहे।
स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुशवाहा ने कहा कि जांच में यही पता लगा है कि ये राजेश भारती और इसके गैंग के सदस्य हैं। अंतिम पहचान उनके परिवारवालों से साबित होगी। डीसीपी के मुताबिक, राजेश भारती के छतरपुर आने के बारे में सेल को पुख्ता सूचना थी। हमने जाल बिछाया। जब पुलिस को देखकर गैंग भागने लगा तो 1 किमी पीछा करने के बाद एसएनएस फार्म के पास उन्हें सरेंडर को कहा गया, लेकिन उन्होंने फायरिंग कर दी। जवाबी गोलीबारी में दो बदमाश मौके पर मारे गए। तीन अन्य घायल हुए, जिनमें दो ने अस्पताल में दम तोड़ा। मरने वालों की पहचान राजेश भारती, संजीत विद्रोही, उमेश डॉन और दिल्ली के वीरेश राणा उर्फ विक्कू के रूप में हुई है। घायल बदमाश कपिल है। हवलदार गिरधर, कॉन्स्टेबल गुरदीप, एसआई कृष्ण कुमार, एसआई राजसिंह, एसआई बिजेंदर सिंह और एएसआई हरिचंद को भी गोली लगी है, जो खतरे से बाहर हैं।
राजेश भारती हरियाणा के जिंद का रहने वाला था. पिछले 23 साल से अपराध की दुनिया में सक्रिय था. उसपर हरियाणा के अलावा दिल्ली, पंजाब, यूपी और राजस्थान में भी हत्या और हत्या की कोशिश के अलावा अपहरण, जबरन वसूली और कार चोरी के 28 से ज्यादा मुकदमे दर्ज थे. हरियाणा पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी कर लिया था. इसी साल फरवरी 2018 में जब हरियाणा पुलिस उसे कोर्ट में पेशी पर लेकर जा रही थी, तो वो पुलिस कस्टडी से फरार हो गया. उसके बाद से ही वो लगातार अपराध कर रहा था. लोगों से वसूली के लिए वो एके 47 जैसे हथियार से हत्या करने तक की धमकी देता था. उसने क्रांति गैंग के नाम से भी दहशत कायम कर रखी थी. उसकी धमकी का ऑडियो भी दिल्ली पुलिस के पास था, जिसमें राजेश दिल्ली के एक कारोबारी भूषण से 50 लाख रुपये की फिरौती मांग रहा था. हरियाणा के साथ ही दिल्ली पुलिस को भी राजेश भारती की लंबे समय से तलाश थी. मारे जाने के बाद राजेश भारती का एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो फोन पर किसी को धमकाते हुए बोल रहा है कि दिल्ली, हरियाणा और जयपुर में हमसे ऊपर कोई नहीं है. दुबई में बैठा शकील भी हमसे बात करने के लिए तरस रहा है. पैसे देने ही पड़ेंगे. क्रांति गैंग से हैं हम. किसी से पता कर लेना.

For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com

Breaking News

More like this
Related

Delhi हारने के बाद Punjab में इसलिए Active हुए Arvind Kejriwal | Punjab Election | Sach Ki Raftar

https://youtu.be/qjsuiZcvIMs Delhi हारने के बाद Punjab में इसलिए Active हुए...

Poonam Garg ने Delhi में गणगोरिया रे मेला में खूब मचाया धमाल | Women Empowerment | Sach Ki Raftar

https://youtu.be/6mwNMjpUAQc Poonam Garg ने Delhi में गणगोरिया रे मेला में...

DR BRC लेकर आ रहे है आपके लिए एक खास मौका | Health Expert | MSME | #Shorts | Sach Ki Raftar

https://youtube.com/shorts/IlpBhJZ3cKg?feature=share DR BRC लेकर आ रहे है आपके लिए एक...

Punjab का मुख्यमंत्री बदल गया ? Arvind Kejriwal Punjab के ने मुख्यमंत्री ? | Election 2027 | Sach Ki Raftar

https://youtu.be/rw-REtlzZp4 Punjab का मुख्यमंत्री बदल गया ? Arvind Kejriwal Punjab...