मौजपुर मेट्रो स्टेशन के नीचे सड़क में धंस गए ऑटो और कार
दिल्ली के मौजपुर मेट्रो स्टेशन और बाबरपुर बस टर्मिनल के बीच में जल बोर्ड का सीवर लाइन फटने की वजह से सड़क पर पानी भर गया। यहां अचानक देखते ही देखते बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। पाइपलाइन फटने की सूचना मिलते ही दिल्ली जल बोर्ड, दिल्ली पुलिस और पीडब्ल्यूडी समेत कई एजेंसियों के अधिकारी मौके पर पहुंच कर स्थिति को काबू करने में जुट गए। सड़क धंसने की वजह से एक कार और ऑटो भी गड्डे में फस गए।
जानकारी के मुताबिक शाम 7:30 बजे मौजपुर मेट्रो स्टेशन से थोड़ी दूरी पर जल बोर्ड की सीवर लाइन अचानक फट गई। इसकी वजह से धीरे-धीरे सड़क पर पानी भरने लगा। थोड़ी देर में स्थिति यह हुई कि पानी घुटने के बराबर पहुंच गया और सड़क पुरी तरह ब्लॉक हो गई। इसकी वजह से सड़क पर एक ऑटो और कार भी फंस गई। वहीं, सड़क धंसने की वजह से मेट्रो के पिलर के धंसने का खतरा बना हुआ है। पानी का फ्लो तेज होने के बाद पुलिस ने ट्रैफिक को रोक दिया। इसकी वजह से देर रात जाम की स्थिति बनी रही। गौरतलब हो कि पिछले दिनों यहां पहले भी कई बार सड़क धंस चुकी है . सच की रफ़्तार के सवांददाता शुभम सहगल की रिपोर्ट।
#MaujpurMetroStation
For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com
Like on Facebook: https://www.facebook.com/Sach-Ki-Raftar
Follow on Twitter: https://twitter.com/SachKiRaftar
Follow On Patreon : patreon.com/sachkiraftar