यादव- ब्राह्मण नहीं, महिला को छेड़ रहे थे कथावाचक इसलिए मचा इटावा में बवाल? | #Shorts | Sach Ki Raftar
दांदरपुर गांव में कथावाचकों के साथ मारपीट के बाद उनके सिर मुड़वाने के मामले में अब परीक्षित महिला ने कथावाचकों पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। दंपती ने कथावाचकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग है। एसएसपी ने जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
शनिवार को महेवा ब्लाॅक के दांदरपुर गांव में कथावाचकों से मारपीट और सिर मुड़वाने का मामला प्रकाश में आया था। मंगलवार को इस मामले में परीक्षित दंपती को लेकर ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण दुबे एसएसपी से मिलने पहुंचे। उनके साथ बड़ी संख्या में समाज के अन्य लोग भी थे। एसएसपी कार्यालय के बाहर ब्राह्मण एकता की नारेबाजी की। परीक्षित महिला ने कथा व्यास मुकट मणी पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया।
एसएसपी दिए पत्र में बताया कि कलश यात्रा के बाद ही कथा व्यास ने गलत नियत से उनका हाथ पकड़ लिया था। इसमें उनके साथ संत सिंह ने सहयोग किया। चेतावनी देने पर मुकट मणी ने कहा कि यदि कुछ मेरे साथ गलत करने का प्रयास किया तो किसी की खैर नहीं होगी। मुकट मणी ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से रिश्ते होने की बात कही।
महिला ने आरोपियों पर अपनी जाति छिपाने का आरोप लगाया। महिला ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि तथ्यों के आधार पर जांच की जा रही है।
#Etawah #kathawachak #jaat #dharam #yadav #bjp #samajwadi #akhileshyadav #yogiadityanath #pmmodi #viralvideo #socialmedia #trendingnews #sachkiraftar