ये कहानी एक गाय की नहीं, पूरे सिस्टम की है, जो श्रद्धा को व्यापार बना चुका है | Rajan Rahi | Sach Ki Raftar
गाय हमारे देश में केवल एक दूध देने वाला जानवर नहीं है बल्कि हर हिन्दू की आस्था से जुडी है परन्तु आजकल गाय केवल राजनीती और हत्या का कारण बन चुकी है कैसे वो बताने से पहले में हाथ जोड़कर उन सभी से माफ़ी मांगना चाहता हु जिनकी भावनाये हमारी आगे की जानकारी से आहात होने वाली है परन्तु ये वीडियो दिखाना जरुरी है क्युकी यू मुद्दा गऊ माता से जुड़ा है।
दोस्तों आजकल गाय पर खूब राजनीती हो रही है और आजकल गऊ माता के नाम पर लोगो को मौत तक के घाट उतार दिया जाता है परन्तु सचाई क्या है वो आज हम आपको बताते है। देश की राजधानी दिल्ली जहा पर आपको खूब गाय रोड पर दिखाई दे जाएँगी परन्तु सवाल ये है की ये गाय है किसकी और ये क्यों रोडो पर ही नज़र आती है।
दिल्ली में दुनिया भर की अवैध डेरियां है जिनमे हजारो गाय है परन्तु इनके मालिक इन गायो का सुबह और शाम को दूध निकल कर इनको छोड़ देते है रोडो पर मरने और मारने के लिए। हार साल कितने ही लोग इन गायों की वजह से या तो मर जाते है या फिर हॉस्पिटल पहुंच जाते है।
अब सवाल ये है की जो लोग अपने आप को गो रक्षक कहते है उनको ये गाइयाँ कूड़े दानो में कूड़ा कहती हुई क्यों नहीं दिखाई देती। क्यों इन गो रक्षको को वो लोग दिखाई नहीं देते है तो अवैध डैरिया चलते है। आप भी देखिये सच की रफ़्तार के दिल्ली प्रमुख राजन रही की इस खास रिपोर्ट में जिसमे उन्होंने अपनी जान दाऊ पर लगाकर ये रिपोर्ट बनाई है।
#GauMata #GauRakshak #delhi #illegal Dairy #MCD #delhiGovernment #Hindi #dharam #viralvideo #CowMilk #socialmedia #trendingnews #delhinews #roadAccident #rajanrahi #sachkiraftar