योग बदलेगा युवा पीढ़ी को
युबा पीढ़ी को आगे लाने का काम अर्चना योगान्तन बखूबी कर रही हर साल के भाती इस साल भी 16 मई को अपोलो हॉस्पिटल में नये जनरेशन को सही रास्ते पर लाने के लिए एक सेमिनार रखा जा रहा है जिसमे हज़ारो की संख्या में लोग भाग ले रहे हैं इस सेमिनार में जगह जगह से बेगैनीक को बुलाया गया है क्या कुछ होगा इस परोग्राम मे आईए जानते हैं डॉक्टर सत्य प्रकाश यादव से