रक्षाबंधन के पर्व पर एसपी कार्यालय मे पहंचे स्कूली छात्राए
एसपी राजेश दुग्गल सहित अन्य पुलिसकर्मियों को राखी बांधकर मनाया रक्षाबंधन गुरूवार को संसोरिम पब्लिक स्कूलों की छात्राए पुलिस कार्यालय मे पहुंचे और एसपी राजेश दुग्गल सहित अन्य पुलिसकर्मियों को राखी बांधी। इस अवसर पर एसपी ने सभी स्कूली छात्राओं को चाॅकलेट व शिक्षिकों को मीठाई खिलाकर रक्षाबंधन के पावन पर्व पर ढेर सारी शुभकामनाए दी। इस अवसर पर एसपी राजेश दुग्गल ने कहा कि रक्षाबंधन के पर्व पर राखी सामान्यतः बहने, भाईयों को बांधती है, परन्तु पुत्री द्वारा पिता, दादा, चाचा को अथवा कोई भी किसी से भी संबंध मधुर बनाने की भावना से, सुरक्षा की कामना के साथ राक्षासूत्र बांध सकता है। उन्होने कहा कि प्रकृति सरंक्षण के लिए वृक्षों को भी राखी बांधने की परंपरा भी प्रारंभ हो गई है। उन्होने कहा कि सनातन परंपरा मे किसी भी कर्मकांड व अनुष्ठान की पूर्णाहुति बिना रक्षासूत्र बांधे पूरी नही होती। श्री दुग्गल ने कहा कि यही पर्व ऐसा है जब भाई, बहन को उपहार अथवा शुभकामना प्रतीक कुछ न कुछ भेंट अवश्य देते हैं और उनकी रक्षा की प्रतिज्ञा लेते हैं। उन्होने कहा कि यह एक ऐसा पावन पर्व है, जो भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को पूरा आदर और सम्मान देता है। इस अवसर पर एसपी राजेश दुग्गल ने रक्षाबंधन पर्व पर जिला के सभी लोगों को लोगो शुभकामनाए देते हुए कहा कि सभी लोग इस पर्व को सद्भावना और भाई चारे से मनाए। For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com