रक्षाबंधन पर बस अड्डे में उमड़ी महिलाओं की भीड़
महिलाओं के साथ अब 15 साल के बच्चे भी करेंगे फ्री यात्रा अगले 36 घंटों के लिए शुरू हुई रोडवेज की मुफ्त बस सेवा रोडवेज ने लोकल रूटों की बसों के फेरे भी बढ़ाएं महिलाओं ने सरकार की इस घोषणा को सराहा कहा: अब गरीब महिलाएं भी अपने भाई की कलाई पर बांध सकेगी राखियां महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रक्षाबंधन कल है। मगर इस त्यौहार को लेकर के आज से ही महिलाओं व बच्चों में खुशी दिखाई पड़ रहा है। इसी के चलते रेवाड़ी के बाजारों से लेकर बस अड्डे तक महिलाओं की अच्छी खासी भीड़ देखी जा रही है। सरकार ने भी महिलाओं की सुविधा को देखते हुए अगले 36 घंटों के लिए रोडवेज की बस सेवा मुफ्त कर दी है, ताकि महिलाओं को आवागमन में किसी तरह की परेशानी ना आए। वहीं रोडवेज अधिकारियों ने भी सरकार की इस घोषणा को ध्यान में रखते हुए लोकल रूटों पर चलने वाली बसों के फेरों में वृद्धि की है। इधर, सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से भी रेवाड़ी में शहर के अलावा निकटवर्ती इलाकों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिए हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात हैं। वही महिला पुलिस की भी खास तैनाती की गई है। इसे लेकर जब बस अड्डे में खड़ी महिलाओं से बात की गई तो उन्होंने सरकार की इस घोषणा की सराहना करते हुए कहा कि अब गरीब महिलाएं भी अपने भाई की कलाई पर आसानी से राखी बांध सकेंगे।महिलाओं ने तो यहां तक कह दिया कि ऐसी अनेक गरीब महिलाएं है, जो 12 महीने तक अपने भाइयों तक नहीं पहुंच पाती और सरकार की इस घोषणा के बाद वह इस दिन का बेसब्री से इंतजार करती है, ताकि वह भी अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांध सकें। For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com