राजस्थान में दिल दहला देने वाला हत्या कांड
बहरोड़ ( सच की रफ़्तार ) : कस्बे के सेसडा मोहल्ले से सुबह पुलिस को सुचना मिली की एक कार को चार लड़के धक्का लगा रहे है थे और उसी कार में एक व्यक्ति की लाश भी है।
सुचना मिलते ही बहरोड़ थाना अधिकारी महावीर सिंह शेखावत मौकाए वारदात पर पहुंचे जहां पर चार में से दो लड़को को वहा के ग्रामीणों ने पकड़ रखा था परन्तु बाकि के दो वहा से भागने में कामयाब हो गए जिनकी पुलिस टीम talash कर रही है।
सारा मामला शुक्रवार सुबह का है जब सुबह-सुबह चार लड़के कार को नाले में से निकालने की कोशिश कर रहे थे तभी पास से गुजर रहे लोगो ने मदद करने के लिए जैसे ही आगे आये तो कार की पिछली सीट पर लेते हुए व्यक्ति के बारे में पूछा तो लड़को ने बता की यह बीमार है और हॉस्पिटल ले जा रहे है परन्तु जब लोगो ने पिछली सीट पर लेते हुआ व्यक्ति को हिलाया डुलाया तो पता चला की वह मृत है तभी दो लड़के भाग गए बाकि दो को लोगो ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को नाले में से निकला और शव को पास के मुर्दाघर में रखवाया। मृत व्यक्ति की तलाशी से पता चला की व्यक्ति जयपुर झालांना डूंगरी निवासी रतन लाल बैरवा है जो की उबर में अपनी कार चलते थे। शुक्रवार को सुबह चार लड़को नो उनकी कार किराये पर ली और तोडा आगे जाकर कार लूटने के मकसद से कार की सीट बेल्ट से गाला दबा कर रतन लाल बैरवा की निर्मम हत्या कर दी और कार ले कर चल दिए।
लाश को ठिकाने लगाने के मकसद से जब बहरोड़ पहुंचे जहा एक मोड़ पर उनकी कार सड़क से उतर कर नाले में फस गई तभी आस पास के ग्रामीण भी वह पर इक्कठा हो गए और उनकी कार नाले में से निकलने में मदद करने लगे तभी किसी ग्रामीण की नजर कार की पहिचाली सीट पर गए जहा के व्यक्ति को लिटा रखा था पूछा तो लड़को ने बता की यह बीमार है और हॉस्पिटल ले जा रहे है परन्तु जब लोगो ने पिछली सीट पर लेते हुआ व्यक्ति को हिलाया डुलाया तो पता चला की वह मृत है तभी दो लड़के भाग गए बाकि दो को लोगो ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
पलिस तफ्तीश में पता चला की ये लोग केवल लूटने के मकसद से कार को किराये पर ली और कार चालक की हत्या कर पुलिस अभी और जानकारी जुटा रही है ताकि बाके के दो हत्यारे भी पकडे जा सके और इन हत्यारो को सख्त से सख्त सजा दुला सके /