राज कपूर जी को श्रद्धांजलि
आज जनक पुरी के दिल्ली हाट मे राज कपूर जी को श्रद्धांजलि देने के लिये उनकी याद मे जीना यहां नाम से एक शाम का आयोजन किया गया जिनमे राज कपूर के द्वारा बनाई गई फिल्मो व् उनके द्वारा अभिनय की गई फिल्मो के गानों को गाया गया , इस शो को धमाकेदार बनाने के लिए दूर दूर से गायक कलाकार आये जिन्होंने वह मजूद लोगो को झूमने पर मजबूर कर दिया और इस शाम को एक यादगार शाम बना दी।