एस. आर. एम. यूनिवर्सिटी मोदीनगर में आज 12 वें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया | इस अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय श्री सत्यपाल मलिक महामहिम राज्यपाल बिहार ने इंजीनियरिंग के छात्र व छात्राओ को स्नातक की उपाधि प्रदान की | इस मौके पर मुख्य अतिथि महामहिम राज्यपाल श्री सत्यपाल मलिक ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे अत्यन्त प्रसन्नता है कि मैं आज एस. आर. एम. इंस्टीट्यूट अॉफ साइंस एण्ड टैक्नोलोजी के दीक्षांत समारोह के अवसर पर आप सभी के बीच उपस्थित हूँ | आज के दीक्षांत समारोह के सभी स्नातको को बहुत बहुत बधाई देता हूँ नि: संदेह ये सभी स्ऩातक अपने उज्ज्वल भविष्य के लिए विशेष शिक्षा प्राप्त कर चुके है किन्तु फिर भी आज के तेजी से बदलते हुए समय में इन्हें निरन्तर अपनी जानकारी का खजाना बढाते रहना होगा | उन्होने कहा कि प्राचीन काल से भारत उच्चस्तरीय शिक्षा व तकनीकी के लिए जाना जाता है. रामायण, महाभारत में हमारी तकनीकी क्षमता के अनेक उदाहरण मिलते है | जैसे भारत श्रीलंका को जोड़ने के लिए तैरते हुये पत्थरो से राम सेतु का निर्माण करना या फिर युध्द में ब्रह्मास्त्र का प्रयोग आदि | भारत में कुछ संस्थान इंजिनीयरिग और सांईस में स्नातक और स्नातकोत्तर शिक्षा मे अपने स्तर के लिए विश्व स्तर पर विख्यात हैं | निश्चित ही एस. आर. एम. इंस्टीट्यूट अॉफ सांईंस एण्ड टैक्नोलोजी उनमे से एक है. आज मै आप सभी स्नातको को यह याद दिलाना चाहूंगा कि जीवन मे शिक्षा सदैव जारी रखेंगे जिससे आपके व्यक्तित्व का निरंतर विकास होता रहे | अब आपका लक्ष्य होना चाहिए कि कैसे अपनी शिक्षा को विश्व के उत्थान के लिए लगाये | आशा करता हूँ कि आप सभी अपनी शिक्षा की शक्ति को पूरी तरह से महसूस कर इससे देश और विश्व को बेहतर स्वरूप दे सके | मै आप सभी के सफल व सुखद भविष्य की कामना करता हूँ |
Breaking News