राहुल गांधी का जन्मदिन | शहीद जवानों और किसानों के बच्चों की फीस भरेगी NSUI
नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिन पर पार्टी के छात्र संगठन एनएसयूआई ने शहीद जवानों और कर्ज के कारण आत्महत्या करने वाले किसानों के बच्चों की पढ़ाई में मदद के लिए स्कीम का एलान किया है. एनएसयूआई इस साल दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिला लेने वाले वैसे विद्यार्थियों के पहले साल की फीस भरेगी जो शहीद जवानों या कर्ज के कारण आत्महत्या करने वाले किसानों के बच्चे हैं.
इस योजना का एलान करते हुए एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन ने कहा कि ये कार्यक्रम राहुल गांधी की सोच के अनुसार है. फौज, अर्ध-सैनिक बल, पुलिस के शहीद जवानों के बच्चे और खुदकुशी करने वाले किसानों के बच्चे जो इस साल दिल्ली विश्वविद्यालय के अंडर ग्रेजुएट कोर्स में दाखिला लेंगे वो nsuifordu@gmail.com पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. एनएसयूआई जांच पड़ताल के बाद ऐसे बच्चों के पहले साल की फीस भरेगी. कुंदन ने कहा कि अगर खुद से फीस जमा करने के बाद भी कोई चाहे तो एनएसयूआई फीस की राशि रिम्बर्स (अदा) करेगी.
#RahulGandhiBirthday
#NationalCongress
For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com
Like on Facebook: https://www.facebook.com/Sach-Ki-Raftar
Follow on Twitter: https://twitter.com/SachKiRaftar
Follow On Patreon : patreon.com/sachkiraftar