रेल में महिलाओ का आतंक
ट्रैन मे चढ़ते समय महिला के गले से सोने की चैन तोडी,मौके पर ही महिला चोर को पकड़ा
रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ते समय दो महिलाओं ने एक महिला के गले से सोने की चैन छपट ली, महिला को जैसे ही तुरंत शक हुआ तो महिला ने शोर मचाया,
इसकी सूचना जीआरपी एसएचओ काे मिलते ही रेलगाड़ी गाड़ी पर महिला कांस्टेबलाे के साथ पहुंचे और दो महिलाओं काे पकड़ लिया और साेने की चैन काे उन महिलाओं से बरामद किया गया
एसएचओ रणबीर सिंह ने बताया कि शिकायत कर्ता पटौदी की रहने वाली हैं और महिला रेवाड़ी समान लेने के लिए आई थी, जब महिला वापिस अपने घर पटौदी जा रही थी ताे दाे महिलाओं ने उसके गले से साेने की चैन ताेड़ ली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी, और महिला आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है
For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com