रेवाड़ी कालका राेड मंडेया गांव में डैम टूटा

रेवाड़ी कालका राेड मंडेया गांव में डैम टूटा

20 लाख लीटर के लगभग पानी निकला
शहर की तरफ तेजी से बढ़ रहा है पानी
उत्तम नगर मोहल्ले में घुसा पानी
पुलिस प्रशासन व जन स्वास्थ्य की टीम माेके पर पहुंची।
जन स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने कालका राेड मंडेया गांव में डैम टूट गया और पानी गांव और उत्तम नगर में चला गया 20 लाख के लगभग पानी डैम में से निकला ग्राम वासियों का कहना है कि यह डैम को लिमिट से ज्यादा भर देते हैं जबकि डैम को लिमिटेड भरना चाहिए। जैसे ही इसकी सूचना पुलिस प्रशासन व जन स्वास्थ्य विभाग काे मिली ताे जन स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया।
जन स्वास्थ्य टीम और डीएसपी सतपाल पुलिस सहित मौके पर पहुंचे और जांच में जुटे।
For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com

Breaking News

More like this
Related