रेवाड़ी निजी हस्पताल में ईसीजी के दाेरान हुई मरीज की मौत
परिजनों काे बताए बिना ही माेर्चरी मे पहुंचा दिया शव
शहर के एक निजी अस्पताल में ब्लड प्रेशर की शिकायत के बाद उपचार के लिए भर्ती कराए गए एक 32 वर्षीय मरीज की मौत हो गई। मरीज के मौत के बाद परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाया तथा शव को बगैर जानकारी के ही नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाने पर हंगामा कर दिया। हंगामें की सूचना मिलने के बाद मॉडल टाउन थाना पुलिस व डीएसपी सतपाल मौके पर पहुंचे तथा परिजनों को जांच का आश्वासन देकर शांत किया। फिलहाल पुलिस ने परिजनों की शिकायत लेने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है।
गांव कमालपुर निवासी 32 वर्षीय प्रवीण कुमार को अचानक बेचैनी की शिकायत हुई जिसके बाद परिजन उसको बावल रोड स्थित एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए लेकर आए। यहां पर परिजनों द्वारा चिकित्सकी का आपातकालीन शुल्क अदा करने के बाद अस्पताल के कर्मचारियों ने उसका इलाज प्रारंभ कर दिया। उपचार के दौरान जब मरीज को एक गोली दी गई तो उसके बाद उसकी मौत हो गई। मरीज की मौत के बाद अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा मौत की जानकारी परिजनों को नहीं दी गई। आरोप है कि मौत की जानकारी परिजनों को दिए बगैर ही मृतक के शव को नागरिक अस्पताल के शवगृह में पहुंचा दिया।
मरीज के बारे में नहीं दी जानकारी
परिजनों ने आरोप लगाया कि कि उनको उनके मरीज की मौत की जानकारी ही नहीं दी गई तथा शव को भी अस्पताल के पिछले गेट से निकालकर नागरिक अस्पताल में पहुंचा दिया। मरीज के बारे में काफी समय तक परिजनों तक कोई जानकारी नहीं दी गई तो परिजनों ने हंगामा प्रारंभ कर दिया। इसके बाद मरीज की मौत की जानकारी दी गई। मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों का गुस्सा भड़क गया तथा उन्होंने अस्पताल के बाहर खड़े होकर हंगामा करना प्रारंभ कर दिया। उधर हंगामें की जानकारी मिलने के बाद डीएसपी सतपाल यादव, तहसीलदार मनीष कुमार सहित मॉडल टाउन थाना पुलिस से काफी संख्या में पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद भी परिजनों का गुस्सा शांत नहीं हुआ तथा वे चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। तत्पश्चात डीएसपी ने परिजनों के बयान लिए तथा मामले में उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाकर परिजनों को शांत किया। शव का पोस्टमार्टम वीरवार को कराया जाएगा।
बिना बताए शव ले जाने वाले के खिलाफ मामला दर्ज कराने की मांग पर अड़े परिजन
शव को नागरिक अस्पताल में पहुंचाने की जानकारी मिलने के बाद परिजन तत्काल चिकित्सक एवं उनके स्टाफ पर कार्रवाई की मांग को लेकर अड़ गए। परिजनों ने बताया कि उनकी जानकारी के बगैर नागरिक अस्पताल में क्यों पहुंचाया गया तथा शव ले जाने वाले के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए।
सीसीटीवी रिकार्डर रूम को किया सील
परिजनों के हंगामें को देखते हुए पुलिस ने ने सीसीटीवी फुटेज की डीवीडी को अपने कब्जे में लेने का आश्वासन दिया लेकिन परिजन खुद सीसीटीवी की रिकार्डिंग देखने की मांग पर अड़ गए। इसके बाद पुलिस ने उनको सीसीटीवी रूम को सील कर दिया। वहीं मौत की जानकारी मिलने के बाद गांव के लोग काफी संख्या में पहुंच गए जिसके बाद अस्पताल परिसर में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
परिजन इस मामले में लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं जिनकी शिकायत ले ली गई है। बोर्ड द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा तथा सीसीटीवी रूम को भी सील कर दिया गया है।
For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com