रेवाड़ी में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया
रेवाड़ी के राव तुलाराम स्टेडियम में जिला प्रशासन की तरफ से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया।
हरियाणा सरकार के राव नरबीर सिंह कैबिनेट मंत्री के द्वारा किया गया शुभारंभ
रेवाड़ी के राव तुलाराम स्टेडियम में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया स्कूल के बच्चों व महिलाओं ने भी याेग मे भाग लिया राव नरबीर सिंह ने बताया की पुरा विश्व आज योग दिवस मना रहा है व हरियाणा में हर जिले में याेग दिवस चल रहा है और कहा की याेग करना हमारे लिए अति महत्वपूर्ण है याेग करने से सारी बीमारियों से राहत मिलती है शरीर स्वस्थ वना रहता है याेग स्वास्थ्य और व्यक्तित्व विकास के साथ रोग, व्यसन और दुख से मुक्त सफल व सुखी जीवन देता है शारीरिक मानसिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य के लिए यह जरूरी है योग नहीं करने वाला पूर्ण स्वास्थ्य और तनावमुक्त नहीं रह सकता संघर्षों के बीच वह दुखी – निराश हो जाएगा। हमे याेग के लिए समय निकालना चाहिए
For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com