रेवाड़ी मेडिकल लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन की हड़ताल व धरना

रेवाड़ी मेडिकल लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन की हड़ताल व धरना

रेवाड़ी मेडिकल लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन ने सीएम के नाम सीटीएम को सौंपा ज्ञापन साथ ही पर्यावरण दिवश पर किया पौधा भेट

सरकार की लैब सहायकों के प्रति गलत नीतियों में एमबीबीएस एमडी की अनिवार्यता के विरोध में 5 जून से राज्य के अलावा रेवाडी जिले में अनिश्चितकालीन हड़ताल व धरना ,जिसमे जिले की सभी लैब पुर्तया बंद रही ।लैब टेकनोलोजिस्टों ने पूरे शहर में अपने अधिकारों की मांग ,सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ जम कर नारे बाजी कतरे हुए cmo को सरकारी हस्पताल में जाकर ज्ञापन सोपा जिसके बाद सर्कुलर रॉड होते हुए जिला सचिवालय पहुचे जहाँ मुख्यमंत्री के नाम सीटीएम को ज्ञापन सोपा साथ ही पर्यावरण दिवश के उपलक्ष्य में एक पौधा भी सीटीएम को भेंट किया,आपको बता दे की  मेडिकल लेबोरेटरी सहायक का कार्य अतिसंवेदनशील जिम्मेवारी से भरा होता है इनके द्वारा बनाई गई रिपोर्ट मरीज के इलाज करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है परंतु अभी तक भी इन को जो  हक है लैब सहायकों को नहीं मिला है इतना महत्वपूर्ण वह जिम्मेदारी भरा कार्य करने के बाद भी यह हमेशा डरा  सहमा रहता है इसका सबसे बड़ा कारण सरकार की अनदेखी है लेबोरेटरी का 85% काम लैब सहायकों द्वारा किया जाता है परंतु अभी तक इनको अपना हक नहीं मिला है इसलिए सब लोग संगठित होकर हरियाणा सरकार में स्वास्थ्य विभाग का ध्यान दिलाना चाहते हैं!उनकी मांगों में

लैब सहायकों के लिए काउंसिल का गठन किया जाए वह सभी का पंजीकरण किया जाए

लैब सहायकों द्वारा बनाएगी रिपोर्ट पर उनकी योग्यता के अनुसार सत्यापित करने का अधिकार दिया जाए  – लैब सहायकों के खाली पड़े पदों को शीघ्र भरा जाए – समान वेतन समान कार्य के आधार पर अनुबंध करके कार्यरत सहायकों को वेतन व दूसरे  भते दिए जाएं

1956 के पुराने कानून का एमएंडमेंट किया जाए वह लैब सहायकों को उनका हक दिया जाए

मेडिकल क्लीनिक एक्ट 2018 में लैब सहायकों को उनके द्वारा बनाई गई रिपोर्ट पर योग्यता के अनुसार सत्यापित करने का अधिकार दिया जाए

Breaking News

More like this
Related

Jaya Bachchan को नफरत है सामाजिक मुद्दों वाली Bollywood फिल्मो से ? | Politics | NewZ Front

https://youtu.be/3XApmTOjL-I Jaya Bachchan को नफरत है सामाजिक मुद्दों वाली Bollywood...

बीच सड़क में कर दिया बवाल, लोगों के उड़ गए होश | Lucknow | #shorts | Viral Video | Sach Ki Raftar

https://youtube.com/shorts/yoFMIiVdmY4?feature=share बीच सड़क में कर दिया बवाल, लोगों के उड़...

Tihar Return सत्येंद्र जैन के खिलाफ ACB ने दर्ज की FIR, फिर से जाना पड़ेगा Jail ? | CCTV Scam | Sach Ki Raftar

https://youtu.be/teh4gU1h3AE Tihar Return सत्येंद्र जैन के खिलाफ ACB ने दर्ज...