रेवाडी में हुआ सोमाणी फार्मेसी कोलिज का उदघाटन
मुख्य अतिथि के रूप से सीनियर आई ए एस एवं अडिशनल चीफ सेक्रेटरी हरियाणा सरकार के धनपत सिंह थे मौजूद
धनपत सिंह ने रिबन काट कर व नारियल फोड़ कर किया शुभारम्भ
रेवाडी के गढ़ी बोलनी रॉड पर सिथित सोमाणी इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेट के परिसर में स्थापित ब्लॉक में सोमाणी फार्मसीय कोलिज का विधिवत रूप से मुख्य अतिथि श्री धनपत सिंह सीनियर आई ए एस व हरियाणा सरकार के अडिशनल चीफ सेक्रेटरी द्वारा रिबन काट कर व नारियल फोड़ कर शुभारम्भ किया ,
इस अवसर पर रास्ट्रीय नव चेतना के रास्ट्रीय अध्यक्ष विजय सोमाणी ,एडवोकेट विशाल सोमाणी के अशोक सोमाणी मंजू सोमाणी के अलावा काफी गणमान्य लोग व कॉलिज स्टाफ मौजूद था ,
मुख्य अतिथि के रूप में धनपत सिंह ने बोलते हुए कहा कि फार्मसीय स्वास्थ्य सेवाओं में रीड की हड्डी मानी जाती है फार्मसी के बिना स्वास्थ्य सेवाओं का कोई आधर नही है और आगे भविष्य में फार्मसीय की इस अहम भूमिका होगी ,साथ ही मुख्य अतिघि ने सोमाणी परिवार का इस तरह की संस्था खोलने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा की इस तरह का उठाया कदम इलाके के युवाओं के लिए रोजगार में सहायक होगा
For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com