लूटपाट के लिए कुँए में फेंका, मिला शव
रेवाड़ी के कसौली गांव मे कुँए मे मिला युवक का शव
म्रतक युवक मध्य्प्रदेश का रहने वाला था
आसलवास मे पानी के डैम का निर्माण चल रहा था
खेडी मोत्तला से आसलवास तक सरिया का ट्रैक्टर लेकर जा रहा था
पुलिस ने मौके पर पहुच कर शव को अपने कब्जे में लिया और जांच शुरू की
रेवाड़ी जिले के कसौला थाना क्षेत्र के गांव खेडी मोत्तला से वीरवार रात को ट्रैक्टर में निर्माण सामग्री लेकर आसलवास जा रहे दो श्रमिकों के साथ लूटपाट के इरादे से पिकअप सवार युवकों ने मारपीट की। मारपीट से बचने के लिए एक श्रमिक मौके से भाग गया जबकि दूसरे का शव शुक्रवार को कुएं से बरामद हुआ है। आरोप है कि लूटपाट करने वाले युवकों ने मारपीट के बाद उसको कुएं में फेंक दिया। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।पुलिस के अनुसार मध्यप्रदेश के जिला पन्ना के राजापुर निवासी 21 वर्षीय सुरेश व रामकिशन वीरवार रात को खेड़ी मोतला से ट्रैक्टर-ट्राली में लोहे का सामान लेकर रात करीब साढे दस बजें बगथला गांव की ओर आ रहे थे। कसौला गांव के समीप रोड पर खड़े पिकअप सवार दो युवकों ने ट्रैक्टर को रुकवा लिया तथा ट्रैक्टर की चाबी लेकर दोनों युवकों के साथ मारपीट करने लगे। इस दौरान मौका पाकर रामकिशन वहां से पैदल भागने में कामयाब हो गया तथा रामसिंह को बदमाश पीटते रहे। रामकिशन ने परिजनों को घटना की जानकारी दी।
For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com