रेवाड़ी को राजनीती का अखाड़ा न बनाये कैप्टन अजय यादव : सतीश यादव

रेवाड़ी को राजनीती का अखाड़ा न बनाये कैप्टन अजय यादव : सतीश यादव

रेवाड़ी के गुर्जर घटाल गांव में रविवार को हुए महिला अधिकार सम्मलेन में उपजे विवाद का मामला गहराता जा रहा है। मामले में दोनों पक्षों की तरफ से आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया। घटना की न्यायिक जांच की मांग को लेकर पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव ने जहा एक दिन का धरना दिया और मुख्यमंत्री के नाम जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। वहीं अब दूसरे पक्ष के लोग बीजेपी नेता सतीश खोला और पूर्व इनेलो नेता एवं पूर्व जिला प्रमुख सतीश यादव ने आज बुधवार को अपने कार्यालय पर प्रैस वार्ता कर मीडिया के सामने अपना पक्ष रखा। सतीश खोला और सतीश यादव ने कहा है कि कैप्टन अजय यादव एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता है उन्हें यह ज्ञात होना चाहिए की वाजपेयी जी के निधन पर सात दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित होने के बावजूद भी उन्होंने अपने महिला अधिकार सम्मलेन में रोड शो के दौरान डीजे बजाकर जश्न मनाया। साथ ही गुर्जर घाटाल गांव में जिस स्थान पर यह सम्मलेन किया गया था उसकी कोई परमिशन नहीं ली गयी थी। सतीश यादव ने कहा कि पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव ने उन पर हमले की साज़िश का आरोप लगाया है जबकि उस दिन मैं रेवाड़ी था ही नहीं मैं अपनी फॅमिली के साथ श्रीनगर अमरनाथ यात्रा पर गया हुआ था। उन्होंने कहा कि कैप्टन अजय यादव अपना दिमागी संतुलन खो बैठे है और वे चुनावी रंजिश के कारन ऐसा कर रहे है और बार-बार हारने के कारन बोखला गए है जबकि 6 योजना से वे लगातार रेवाड़ी के विधायक रहे है उनके काले कारनामे किसी से छिपे नहीं है उन्होंने रेवाड़ी में विकास की बजाय इसे राजनितिक अखाडा बना कर रख दिया है। कार्यक्रम के आयोजक और पूर्व बिजली मंत्री एवं कांग्रेस नेता कैप्टन अजय यादव और उनके सुपुत्र चिरंजीव राव ने मंगलवार को अपने आवास पर पत्रकार वार्ता कर जहा अपना पक्ष रखते हुए इस पूरे प्रकरण की न्यायिक जांच की मांग करते हुए एपी के तबादले और डीएसपी और एसएचओ को ससपेंड करने की मांग करते हुए इस हमले को पूर्व नियोजित बीजेपी का षड्यंत्र बताते हुए स्थानीय बीजेपी नेताओ को घसीटा था।
उल्लेखनीय है कि रविवार 19 अगस्त को रेवाड़ी के गुर्जर घटाल गांव में पूर्व बिजली मंत्री कांग्रेस नेता कैप्टन अजय यादव और उनके सुपुत्र और युथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव चिरंजीव राव ने महिलाओ के सम्मान में ‘आधी आबादी पूरा हक़’ नाम से सम्मलेन का आयोजन किया था जिसमे रोड शो के दौरान कुछ युवको ने काले झंडे दिखाए थे इसी दौरान विरोध करने पर करीब आधा दर्ज़न गाड़ियों में तोड़फोड़ की गयी थी। जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगो पर मामला दर्ज़ कर लिया था।

For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com

Breaking News

More like this
Related

Smart City का सपना या Slum City का सच? ये थी Kejriwal की शाजिश? | Rekha Gupta | Sach Ki Raftar

https://youtu.be/xJWEAUVtVAQ Smart City का सपना या Slum City का सच?...

Uber का हरा जाल: युवा फंसे, कंपनी मालामाल, खुलेआम चल रही है ठगी ? | Self Driving | Sach Ki Raftar

https://youtu.be/XwDsGf8yGS4 Uber का हरा जाल: युवा फंसे, कंपनी मालामाल, खुलेआम...

Balaji Action Hospital: गरीबो ने पैसे नहीं लिए तो खुलेआम धमिकी दी जा रही है | #Shorts | Reels | Sach Ki Raftar

https://youtube.com/shorts/4kTUNssM9xc?feature=share Balaji Action Hospital: गरीबो ने पैसे नहीं लिए तो...