रेवाड़ी जिले में गौ तस्करों का ताण्डव
पुलिस पर बार बार कर रहे है हमला एक बार फिर पुलिस पर दो जगह की फायरिंग
गायों से भरी दो पिकअप गाड़ियों ने नाके पर खड़ी पुलिस पीसीआर को मारी टक्कर
जिससे नाके पर खड़ा एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल घायल को शहर के निजी हॉस्पिटल के भर्ती कराया, अस्पताल में मौत और जिंदगी से जूझ रहा है घायल पुलिसकर्मी
नाकेबंदी के दौरान कापड़ियावास गांव में पुलिस व तस्करो का हुआ आमना सामना जिसमे दोनों ओर से हुई फायरिंग ,फायरिंग के दौरान
गायों से भरी पिक अप को छोड़ कर गोतस्कर अँधेरे का फायदा उठा भागने में सफल हुए ,जिसमे पुलिस द्वारा एक गोतस्कर आरोपी पकड़ में वही एक पिकअप से 5 गाय बरामद की ,
पकड़ा गया एक गोतस्कर गैंग का मास्टर माइंड बताया जा रहा है जिसकी पूछताछ में हो सकते और भी अपराधों के खुलासे
For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com