रेवाड़ी में रोजगार मेले का आयोजन
रेवाड़ी में रोजगार विभाग द्वारा रोजगार मेले का आयोजन। करीब 300 युवाओ ने कराया रजिस्ट्रशन, सौ से अधिक युवाओ का रोज़गार के लिए चयन। 15 इंडस्ट्रीज ने लिया हिस्सा।
रेवाड़ी में पटौदी रोड स्थित गवर्नमेंट आईटीआई में शुक्रवार को रोज़गार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार विभाग हरियाणा द्वारा जिला स्तर पर आयोजित इस जॉब फेयर में रेवाड़ी, बावल, धारूहेड़ा, गुरुग्राम, मानेसर औद्योगिक क्षेत्र से आयी 14 से अधिक मल्टीनेशनल कंपनियों ने हिस्सा लिया। इस जॉब फेयर का उदेश्य युवाओ को रोज़गार के अवसर प्रदान करना है। जॉब फेयर में कुल 297 युवाओ ने रजिस्ट्रशन कराया और साक्षात्कार दिया जिनमे से 106 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट कर नौकरी के लिए चयन किया गया। रोज़गार मेले में आईटीआई के सभी ट्रेड, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा होल्डर और सक्षम हरियाणा योजना के तहत सभी ट्रेड और बीटेक डिग्री धारको के लिए रिक्तिया निकाली गयी है जिन पर साक्षात्कार कराकर अधिक से अधिक रोज़गार प्रदान करना है। जिला रोज़गार अधिकारी जेएल द्विवेदी ने बताया की रोज़गार विभाग हरियाणा के सौजन्य से हर साल जिला स्तर पर क्वाटर्ली मेगा जॉब फेयर लगाया जाता है जिसका उदेश्य युवाओ को नौकरी देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। जिसके लिए युवाओ में भारी उत्साह दिखा है। इस मौके पर उनके साथ आईटीआई के प्राचार्य सुनील यादव समेत बड़ी संख्या में स्टाफ के सदस्य और कंपनी प्रतिनिधि समेत युवा अभ्यर्थी उपस्थित रहे।
For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com