लबाना समाज का गर्व है बेटी हिमांद्री लबाना |

0
23

लबाना समाज का गर्व है बेटी हिमांद्री लबाना |

 

लबाना समाज की बेटी हिमान्द्री लबाना निवासी मूंगाणा ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दसवीं के परिणाम में 97 फीसदी अंक प्राप्त कर प्रतापगढ़ जिले में टॉपर रही,  बाईट हॉरिजन सेकेण्ड्री स्कूल पारसोला में अध्यनरत है एवं साथ ही हीमान्द्री के पिता रसायन विज्ञान के व्याख्याता है तथा माता बाल विकास विभाग में कार्यकर्ता के पद पर है

जैसे ही हिमान्द्री के प्रतापगढ़ जिले में टॉपर की खबर मिली लबाना समाज के लोग हीमान्द्री को बधाई देने घर पर पहुच गए एवं लबाना समाज का आशीर्वाद ले कर आभार व्यक्त किया

जब हमारे सच की रफ्तार के सवांददाता दिनेश कुमार लबाना ने हीमान्द्री से पूछा कि आप इस सफलता का श्रेय किसे देना चाहती हो तो हीमान्द्री ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माँ-पिता एवं गुरु जनो के साथ ही समाज को दिया | रिपोर्टर  दिनेश कुमार लबाना |

 

#RajasthanToper

#LabanaSamaj

#HimandriLabana