लबाना समाज की मासिक बैठक राम मन्दिर मांडवी में हुई

लबाना समाज की मासिक बैठक राम मन्दिर मांडवी में हुई
 
लबाना समाज की मासिक बैठक राम मन्दिर मांडवी में हुई जिसमें प्रतापगढ़ ,बाँसवाड़ा, उदयपुर, डूंगरपुर आदि जिले के समाजजनों ने भाग लिया एवं भगवान श्री राम की पूजा अर्चना की जिसके बाद समाज ने बाल विवाह नही करने राजनीतिक प्रभुत्व कायम करने फिजूल खर्च पर प्रतिबंध लगाने जैसे सामाजिक कुरीतियों को दूर करने की युवाओं को भगवान श्री राम के मंदिर में शपथ दिलवाई एवं एस सी / एस टी एक्ट के दुरुपयोग होने की संभावना जताई।
आगामी विधानसभा में सरकार के खिलाफ नाटो पर वोट डालने की चेतावनी दी है समाजजनों का कहना है कि एस सी / एस टी एक्ट में 100 मे से 99% कैस झूठे साबित होते है इस पर सरकार को पूर्ण विचार करना चाहिए अगर सरकार इस पर पूर्ण विचार नही करती है तो राजस्थान में लबाना समाज चुनाव में नाटो की बटन का प्रयोग करेगी इसके साथ ही युवाओं ने जय श्री राम के नारे लगाएं धरियावद प्रतापग/ सवांददाता -दिनेश कुमार लबाना
 
For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com

Breaking News

More like this
Related